-
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटे अपनी फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल यानी ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्होंने ‘सकीना’ का रोल अदा किया है। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमीषा रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा पटेल ने जितनी सुर्खियां फिल्मों से बटोरी उतनी ही सुर्खियां अपने परिवार में चल रहे विवाद से भी बटोरी है। एक्ट्रेस अपने परिवार पर उनके पैसे का गलत इस्तामल करने का आरोप लगा चुकी हैं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
मगर परिवार के साथ अमीषा के अनबन की शुरूआत तब हुई जब वह खुद से 8 साल बड़े प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के प्यार में पड़ गईं। अमीषा के परिवार वाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
विक्रम भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे। अमीषा के माता-पिता चाहते थें कि वह विक्रम को छोड़ दे, मगर विक्रम को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा और उनके परिवार के बीच बात तब और ज्यादा बिगड़ गई जब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम और उनके बीच के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और अपने परिवार पर उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा ने कहा कि उनके माता पिता नहीं चाहते थे कि वो विक्रम से मिलें और उनसे बात करें। वो चाहते थे कि उनकी शादी किसी पैसे वाले व्यक्ति से हो। एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैंने उनसे अपने पैसे के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने लगे।” (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उनके पेरेंट्स ने उन्हें विक्रम भट्ट के साथ देख लिया था, तो मां ने उनकी चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद अमीषा ने घर छोड़ दिया। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा और उनके परिवार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक्ट्रेस ने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपए का हर्जाना लगाया था। बता दें, 47 साल की अमीषा पटेल कि अभी तक शादी नहीं हुई है। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
वहीं बात करें अमीषा के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’, ‘गदर’, ‘हमराज’ से काफी चर्चा बटोरी थीं। फिल्म ‘गदर’ में उनके काम को बहुत सराहा गया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। आखिरी बार वह फिल्म ‘देशी मैजिक’ में नजर आईं थी। वहीं जल्द ही उनकी फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
(यह भी पढ़ें: राकेश रोशन को ‘ऐतराज’ का यह सीन नहीं दिखाना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, हो गई थीं शर्मिंदा)