-
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ अभी भी सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। अब तक फिल्म ने 410 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है। वहीं, सनी देओल ने भी इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज किए हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं सनी देओल सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई अन्य स्रोतों से भी अच्छी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 130 करोड़ रुपए है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी ने कई बिजनेस सेक्टर्स में इंवेस्ट किया हुआ है। देओल खानदान का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ‘विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस हुई हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
विजेता फिल्म्स की स्थापना धर्मेंद्र ने 1983 में की थी। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम धर्मेंद्र ने बेटी विजेता के नाम पर रखा था। वहीं अब इसका काम सनी और बॉबी देओल देखते हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी ने इस प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म ‘दिल्लगी’, ‘पल पल दि के पास’ डायरेक्ट की है। उनके प्रोडक्शन हाउस ने ‘बेताब’, ‘अपने’, ‘घायल’, ‘बरसात’ जैसी कई हिट दी है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इसके अलावा मुंबई के जुहू में सनी का डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है जिसका नाम उन्होंने ‘सनी सुपर साउंड’ रखा है। वहीं, उनके ‘सनी विला’ में एक प्रीव्यू थिएटर और बाकी प्रोडक्शन फैसिलिटीज भी मौजूद है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, सनी बीजेपी के टिकट से पंजाब के गुरुदासपुर के सांसद भी हैं। सनी देओल को उसकी सैलरी भी मिलती है। लोकसभा सांसद के तौर पर सनी देओल को हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
हालांकि सनी की कमाई का ज्यादातर हिस्सा एक्टिंग से ही आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘गदर 2’ के लिए उन्होंने 20 करोड़ चार्ज किए हैं। सनी फीस के अलावा प्रोजेक्ट का प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं। वहीं, एक्टिंग के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट भी करते हैं। वो एक एड के लगभग 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुलकर सलमान: स्कूल में जिस जूनियर से हुआ था इश्क सालों बाद वहीं बनी दुल्हन, फिल्मी है लव स्टोरी)