-
बॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में वरुण शर्मा, अली फजल, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह और फरहान अख्तर जैसे बड़े कलाकार हैं। यह फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
-
वहीं अब इस फिल्म के किरदारों के लिए इन कलाकारों ने कितनी फीस ली है इसका भी खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइड रोल में नजर आने वाले वरुण शर्मा अब सेंटर रोल में आ गए हैं और उनकी फीस भी लीड एक्टर के बराबर है।
-
Pulkit Samrat
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित सम्राट ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली है। (Photo: Pulkit Samrat/Facebook) -
Varun Sharma
इस फिल्म में वरुण शर्मा एक बार फिर चूचा के किरदार में नजर आ रहे हैं। अपने इस किरदार के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये भी मिले हैं। (Source: @fukravarun/instagram) -
Pankaj Tripathi
पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपए फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्हें ही सबसे ज्यादा फीस मिली है। -
Richa Chadha
फिल्म में भोली पंजाबन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को उनके किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। -
Manjot Singh
मनजोत सिंह को अपने किरदार के लिए 60 लाख रुपये की फीस मिली है। oyemanjot/instagram -
Ali Fazal
फिल्म में जफर का रोल प्ले करने वाले एक्टर अली फजल ने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपए मिले हैं। alifazal9/instagram -
Kriti Kharbanda
कीर्ति खरबंदा भी इस फिल्म में नजर आई हैं। अपने किरदार के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए फीस चार्ज की है। kriti.kharbanda/instagram
