-
ताल
ताल अक्षय खन्ना के करियर की हिट और बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। (Indian Express) -
दृश्यम 2
दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। (@akshaye_khanna_/Insta) -
बॉर्डर
बॉर्डर फिल्म में अक्षय खन्ना भी थे। इस सुपरहिट में उनकी अदाकारी फैंस को खूब पसंद आई थी। v -
हंगामा
2003 में आई फिल्म हंगामा में अक्षय कुमार ने ये साबित कर दिया था कि वो परदे पर कॉमेडी भी अच्छे से कर सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया था। (@akshaye_khanna_/Insta) -
रेस
अक्षय खन्ना रेस में भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अनिल कपूर, सैफ अली खान और कैटरीना काफी भी नजर आई थीं। (Indian Express) -
हमराज
साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ये साबित हो गया था कि अक्षय खन्ना न सिर्फ हीरो और कॉमेडी बल्कि परदे विलेन का किरदार भी बखूबी से निभा सकते हैं। (Indian Express)

अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में करीब दो दशक से काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी पिता और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना जितना उन्हें स्टारडम नहीं मिला। आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे अक्षय खन्ना ताल से लेकर दृश्यम 2 तक जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से वाहवाही लूट चुके हैं। (@akshaye_khanna_/Insta)

साल 2001 में रिलीज हुई दिल चाहता है में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना थे। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की भी खूब तारीफ हुई थी। (@akshaye_khanna_/Insta)