-
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) और फिल्म निर्माता रोहित मित्तल (Rohit Mittal) हाल ही में एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। श्वेता का कहना है कि उन्होंने और रोहित ने आपसी सहमति से शादी को खत्म करने का निर्णय लिया। रोहित से अलग होते हुए श्वेता ने उन्हें हमेशा प्रेरित करने और उन्हें ढेर सारी अच्छी यादें देने के लिए भी धन्यवाद कहा है। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्टर का सालभर के अंदर ही तलाक हो गया हो। इस मामले में कई लोगों के नाम शामिल हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन है इसमें शामिल(Photo: Shweta Basu Prasad Instagram):
-
Karan Singh Grover – Shraddha Nigam: करण और श्रद्धा ने साल 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा से शादी की थी। शादी के करीब 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया। (Photo: Shradhha Nigam Fanpage Instagram)
Pulkit Samrat – Shweta Rohira: सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता से एक्टर पुलकित सम्राट ने नवंबर 2014 में शादी की थी। लेकिन इनकी शादी भी साल भर के अंदर ही टूट गई।(Photo: Pulkit Samrat Instagram) -
Sara Khan – Ali Merchant: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने अली मर्चेंट से बिग बॉस सीजन 4 में ही शादी रचाई थी। हालांकि शो से बाहर निकलने के 2 महीनों के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। (Photo: Colors )
-
Mandana Karimri – Gaurav Gupta: बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मंदना करीमी ने जनवरी 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी रचाई थी। ये कपल भी शादी के 6 महीने बाद अलग हो गया। (Photo: Mandana Karimi Instagram)
-
Chahat Khanna – Bharata Narsinghani: एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 2006 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी लेकिन आठ महीने बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया। (Photo: Chahat Khanna Instagram)