-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता हुआ है। अपनी एक्टिंग के अलावा ये एक्ट्रेस अपनी सादगी के लिए भी खूब मशहूर हैं। आज हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में ग्लैमरस रोल करने से इंकार कर दिया था।
-
Sai Pallavi
साईं पल्लवी को उनकी पहली फिल्म ‘प्रेमन’ के लिए काफी ज्यादा सराहना मिली थी। उन्होंने फिदा, मध्यम वर्ग अब्बाई और पड़ी पड़ी लेचे मनसु जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। मगर वह अब तक ‘कात्रु वेलियीदाई’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘सरिलरु नीकेवरु’, ‘कर्णन रीमेक’ जैसी कई फिल्मों को किसिंग सीन की वजह से इंकार कर चुकी हैं। साईं पल्लवी को कई बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Sai Pallavi/Facebook) -
Nithya Menen
17 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म ‘7 ओ क्लॉक’ से कदम रखने वाली एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अब तक ‘स्पाइडर’ और ‘जेन्टलमेन’ जैसी कई फिल्मों को किसिंग सीन की वजह से ठुकरा दिया था। यहीं नहीं वो कई बॉलीवुड फिल्मों को भी इंकार कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को कई बार साउथ फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Nithya Menen/Facebook) -
Sneha
कई हिट फिल्में दे चुकी स्नेहा का असली नाम सुहासिनी राजाराम नायडू है। वह अकस फिल्मों में साड़ी और सूट में नजर आती रही हैं। उन्होंने आज तक कोई ग्लैमरस रोल नहीं निभाया है। उन्हें कई बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Sneha/Facebbok) -
Suhasini Maniratnam
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सुहासिनी मणिरत्नम साउथ इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। वह 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता चुकी हैं। इस दौरान वह कई फिल्मों को ग्लैमरस किरदारों के चलते ठुकरा भी चुकी हैं। (Source: Suhasini Maniratnam/Facebook) -
Bhanupriya
80 और 90 के दशक में भानुप्रिया साउथ फिल्मों की सुरस्टार हुआ करती थीं। उन्होंने किसिंग सीन और न्यूडिटी को प्रमोट करने वाली कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है। भानुप्रिया को उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Bhanupriya/Facebook) -
Shobana
मलयालम फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस शोभना को आज भी अपनी खूबसूरती और सिंप्लिसिटी के लिए जाना जाता है। वह अकसर साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्मों में नजर आती हैं। उन्हें अब तक कई फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Shobana/Facebook) -
Jayasudha
जयासुदा को तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जाना जाता है। वह कुछ कन्नडड, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें भी अकसर फिल्मों में अपने सिंपल रोल में देखा गया है। उन्हें कई बार फिल्मफेयर अवार्ज से नवाजा जा चुका है। (Source: Dr Jayasudha Kapoor/Facebook) -
Revathi
रेवती ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में तमिल फिल्म मन वासनई से की थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड साउथ से सम्मानित किया गया था। बाद में उन्होंने कई साउथ फिल्में की जिसमें उनकी एकटिंग को खूब सराहा गया। इसके बाद साल 1991 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘लव’ में सलमान ख़ान के साथ नज़र आई थीं। लेकिन किसिंग सीन और वल्गर सीन न करने की शर्त पर वो बॉलीवुड में टिक नहीं सकी। (Source: Revathi/Facebook) -
Aamani
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ऐसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जो ब्लॉकबस्टर साबुत हुई हैं। उन्हें भी आज तक किसी ग्लैमरस रोल में नहीं देखा गया है। उन्हें कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड तेलुगु मिल चुका है। (Source: Aamani/Facebook) -
Soundarya
सौंदर्या साउथ की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी शर्तों पर काम करती थी। वह भी कई फिल्में न्यूडिटी और किसिंग सीन की वजह से छोड़ चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड से भी कई ऑफर मिल चुके हैं, मगर उन्होंनें इनमें से केवल ‘सूर्यवंशम’ में काम किया है। एक्ट्रेस कई बार बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
