-
साउथ के सुपरस्टार्स लोगों के दिलों पर राज करने के साथ-साथ लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इनमें से कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके केवल दक्षिण ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फैंस हैं। एक्टिंग के दम पर इन स्टार्स ने करोड़ों की संपत्ति एकत्रित करने में भी कामयाबी हासिल की है। इनमें से ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने हैदराबाद में आलीशान बंगला खरीदा है।
-
Vijay Deverakonda
तेलुगु सिनेमा एक्टर विजय देवरकोंडा ने एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘नुव्विला’ से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अर्जुन रेड्डी, गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार तेलुगु सहित कई अवॉर्ड जीते हैं। 2019 में विजय ने हैदराबाद में अपने लिए एक नया घर खरीदा था। नोब्रोकर्स के मुताबिक उनके इस घर की कीमत 15 करोड़ है। (Source: @thedeverakonda/instagram) -
Allu Arjun
अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विजेता’ से की थी जब वह सिर्फ 2 साल के थे। तब से लेकर अब तक उन्होंने ऐसी कई सुपरहिट फिल्में दी, जिसने उन्हें साउथ का सुपरस्टार बना दिया। बात करें पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के घर की तो उनका घर जुबली हिल्स में रोड नंबर 45 पर है। उनके इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। (Source: @alluarjunonline/instagram) -
Ram Charan
फेमस एक्टर और साउथ के सूपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण का जुबली हिल्स में स्थित घर उनकी सफलता को दर्शाता है। आरआरआर स्टार के 25,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाले इस घर की कीमत 38 करोड़ रुपए है। (Source: @alwaysramcharan/instagram) -
Prabhas
प्रभास ने एक्टिंग की शुरुआत 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से की थी। तब से, उन्होंने ऐसी कई फिल्में की जिसने उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया। इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं – बाहुबली और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन। बात करें उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित घर की कीमत की तो नोब्रोकर्स के मुताबिक उनके घर की कीमत 60 करोड़ है। (Source: Social Media) -
Mahesh Babu
महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म ‘नीडा’ से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। अब वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं। महेश बाबू जुबली हिल्स में रहते हैं। यहां स्थित उनके घर की कीमत 28 करोड़ है। (Source: @urstrulymahesh/instagram) -
Chiranjeevi
चिरंजीवी टॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वह अपने परिवार में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अभिनय शुरू किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। अपनी पहली फिल्म ‘प्रणाम खरीडू’ से ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह एक मेगास्टार हैं और कहा जाता है कि टॉलीवुड को इतनी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने में उनका मुख्य रोल रहा है। बात करें उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित घर की तो इसकी कीमत 28 करोड़ है। (Source: @chiranjeevikonidela/instagram) -
Nagarjuna
नागार्जुन साउथ के सुपरस्टार है। उन्होंने कई हिट फिल्में की है। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। बात करें उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित घर की तो इसकी कीमत 45 करोड़ है। (Source: Social Media) -
Pawan Kalyan
पवन एक एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, राइटर, और पॉलीटीशियन हैं। उनका हैदरराबाद में एक घर है जिसकी कीमत 12 करोड़ है। (Source: Pawan Kalyan/Facebook)