-
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो कमाई के मामले में जलवे बिखेर रही है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। हालांकि फिल्म की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि रिलीज के साथ ही इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक के निगेटिव रिव्यू मिले। लेकिन निगेटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म कमाई के मामले में कामयाबी के झंडे गाड़ती नजर आ रही है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म ने निगेटिव रिव्यूज के बाद भी ताबड़तोड़ कमाई की है। इससे पहले शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी काफी निगेटिव रिव्यूज मिले। बावजूद इसके उन फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर खूब कमाई की। (All Photos: Youtube)
-
दबंग 2: सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मायूसी ही हाथ लगी। फिल्म के लिए कहा गया कि इसकी समीक्षा करना जींस को आयरन करने के समान है। लेकिन फिल्म ने वही किया जो अमूमन सलमान की फिल्में करती हैं। दबंग 2 ने करीब 155 करोड़ की कमाई कर सबको हैरान कर दिया।
-
धूम 3: साल 2013 में यशराज प्रोडक्शन की धूम 3 को भी बहुत ही ज्यादा निगेटिव रिव्यूज मिले थे। फिल्म ने 284 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
-
चेन्नई एक्सप्रेस: रोहित शेट्टी की इस फिल्म को समीक्षकों ने पैसे की बर्बादी बताया था। लिखा गया कि शाहरुख से ओवरएक्टिंग करवाई गई है जो हजम नहीं होती। ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और लगभग 227 करोड़ मेकर्स की झोली में डाल दिए।
-
बैंग बैंग: साल 2014 में आई इस फिल्म को हॉलीवुड की नाइंट एंड डे की कॉपी बताई गई। फिल्म में अक्षय औऱ कैटरीना थे। क्रिटिक्स ने फिल्म को निराश करने वाला बताया था। फिर भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई और करीब 181 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।
-
कबीर सिंह: शाहिद कपूर की इसी साल रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह के बारे में कहा गया था कि फिल्म हिंसा औऱ नशे को ग्लैमराइज करती है, बाकि इसमें कुछ ऐसा नहीं है जिसे देखा जाए। इस तरह के रिव्यू के बावजूद फिल्म अब तक लगभग 290 करोड़ कमा चुकी है।