-
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले भी वे सती प्रथा की तरफदारी, नोबेल अवार्डी मलाला यूसुफजाई को अपशब्द कहने, शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाने, धारा 370 को लेकर विवादास्पद बयान देने और जोमैटो को सेकुलर आउटलेट कहने के कारण विवादों में फंस चुकी हैं। इन सारी कंट्रोवर्सी के बाद भी पायल अपनी राय बेबाकी से रखने से नहीं चूकती हैं। पायल के अलावा बॉलीवुड में और भी एक्ट्रेसेज हैं जो देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से कहती हैं..फिर चाहे उन्हें ट्रोल ही क्यों ना होना पड़े।
-
स्वरा भास्कर आए दिन सोशल मीडिया में ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। बावजूद इसके वह देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात पूरे दम से रखती हैं।
-
ट्विंकल खन्ना भी कई बार सरकार की नीतियों के विरोध में अपनी आवाज मुखर कर चुकी हैं। राजनीति मामले हो या सामाजिक, ट्विंकल ट्रोल्स की परवाह किये बिना अपनी बात रखती रहती हैं।
-
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। रिचा अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी तक पर सवाल उठा चुकी हैं।
-
कुब्रा सैत अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स से चर्चित हुई थीं। कुब्रा ने गोरक्षा की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। जामिया छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की भी उन्होंने निंदा की है।
-
गौहर खान भी आए दिन सोशल मीडिया में ट्रोल होती रहती हैं। ट्रोल्स को नजरअंदाज कर गौहर आर्टिकल 370 सो लेकर CAA तक जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती रही हैं।
