-
अपने पसंदीदा सेलेब के लिए फैंस की दीवानगी अकसर देखने को मिल जाती है। कोई सोशल मीडिया में अपनी चाहत का इजहार करता है तो कोई अपने चहेते सेलेब के घर के बाहर घंटों खड़ा रहता है। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट ने जबरन किस कर लिया। इस घटना का वीडियो देखने वाले हैरान हैं। आपको बता दें कि ये कोई ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी सेलेब को इस तरह से परेशान होना पड़ा है। इससे पहले भी कई सितारों के साथ ऐसा हुआ है जिसकी वो उम्मीद कभी नहीं कर सकते थे। आइए डालते हैं एक नजर उन सेलेब्स पर जिन्हें लोगों की अजीब हरकतों का सामना करना पड़ा:
-
हिना खान: बिग बॉस 11 में कुछ कंटेस्टेंट को पास के ही किसी मॉल में अपने लिए वोट अपील करने को भेजा गया था। उसमें हिना खान भी शामिल थीं। हिना जब मॉल पहुंची तो कुछ लोग उनके बाल खींचने लगे तो कुछ उनके कपड़े। इस बात का खुलासा हिना ने शो के अंदर ही किया था।
-
गौहर खान: एक्ट्रेस गौहर खान किसी फैशन शो में रैंप पर वॉक कर रही थीं। तभी वहां दर्शकों में से कोई शख्स रैंप पर आया और गौहर खान को तमाचा जड़ दिया।
-
स्वामी ओम: खुद को संत बताने वाले स्वामी ओम कई बार पिट चुके हैं। ओम को कभी न्यूज चैनल्स के लाइव शो में हाथापाई झेलनी पड़ी तो कभी पब्लिक प्रोग्राम में।
-
दीपक कलाल: ये नाम सोशल मीडिया में काफी फेमस है। सोशल मीडिया में दीपक कलाल की पॉपुलारिटी को देखते हुए ही राखी सावंत जैसी सेलेब को भी उनसे अपना नाम जोड़ना पड़ा था। दीपक कलाल के किसी वीडियो में आपत्तिजनक बातों से नाराज कुछ लोगों ने गुरुग्राम में उनकी पिटाई कर दी थी।