-
कपिल शर्मा के शो में एक्टिंग करने वाले एक्टर्स ही नहीं, उनके शो का कभी हिस्सा रहे कलाकार भी महंगी कारों में सवारी करते हैं। तो चलिए आज बताएं कि किस कॉमेडियन के पास कौन सी और कितनी कार है।
-
कपिल के शो में वापसी करने वाले सुदेश लहरी व्हाइट मर्सिडीज के मालिक हैं। इसे भी पढ़ें-कपिल शर्मा से लेकर भारती सिंह तक, जानिए कॉमेडी शो के कलाकार हैं कितने पढ़े-लिखे
-
कपिल की दादी बनने वाले अली असगर के पास मर्सिडीज और होंडा सिटी कारें हैं।
-
चंदू चाय वाले यानी चंद्र प्रभाकर के पास बीएमडब्लू ब्लैंक कलर की कार है।
-
डॉ गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार के मालिक हैं।
-
सपना यानी कृष्णा अभिषेक मर्सिडीज बेंज सीएलए 200, ऑडी क्यू5 और ऑडी 3 कैब्रियोलेट कारों के मालिक हैं।
-
कपिल शर्मा के पास उनकी अपनी एक वैनिटी वैन हैं, जिसे टार्ज़न: द वंडर कार फेम डीसी डिज़ाइन के संस्थापक दिलीप छाबड़िया ने डिज़ाइन किया है। इसकी कार की कीमत 5.5 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास एक Mercedes Benz S350 CDI भी है।
-
मर्सिडीज बेंज की मालकिन हाल ही में भारती बनी हैं। इससे पहले उनके पास स्विफ्ट डिज़ायर और ऑडी क्यू5 भी रही है।
-
networthexposed.com के अनुसार सुमोना के पास Ferrari और Mercedes जैसी महंगी कारें हैं।
