-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्मों और सेलेब्स के अलावा उनसे जुड़ी हर बात लाइमलाइट में रहती है। सेलेब्स के लुक्स से लेकर उनकी फैमिली तक कई ऐसी चीजें हैं जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। यही वजर है कि बॉलीवुड सेलेब्स के सितारों के बच्चे भी सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इन सेलेब्स ने अपने बच्चों के ग्रैजुएट होने पर प्राउड मोमेंट की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर कीं।
-
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो गई हैं। (Source: @iamjuhichawla/instagram) -
रवीना टंडन की बेटी राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। (Source: @officialraveenatandon/instagram) -
रोनित रॉय की बेटी आडोर
रोनित रॉय की बेटी भी इस साल ग्रेजुएट हो गई हैं। (Source: @neelamboseroy/instagram) -
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन ने इस साल न्यूयॉर्क यूनिवर्सटी से ग्रेजुएट हुए हैं। (Source: @iambobbydeol/instagram) -
माधुरी दीक्षित के बेटे रियान नेने
माधुरी दीक्षित के बेटे रियान नेने ने हाल ही में अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की है। (Source: @drneneofficial/instagram) -
रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन
एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन भी इस साल गुरुग्राम के एक स्कूल से स्कूल की पढ़ाई पूरी की। (Source: @naomika14/instagram) -
संजय कपूर के बेटे जहान कपूर
संजय और महीप कपूर के बेटे जहान ने भी मुंबई के इकोले मॉल वर्ल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। (Source: @sanjaykapoor2500/instagram)
(यह भी पढ़ें: महंगी कारों के शौकीन हैं ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक)