-
भारतीय सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्राफर, एक्टर और फिल्म निर्माता प्रभु देवा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही उनके घर में नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी सिंह ने एक बेटी को जन्म दिया है। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
50 की उम्र में प्रभु देवा चौथी बार पिता बने हैं। इससे पहले प्रभु देवा 3 बेटों के पिता बन चुके हैं। उन्होंने दूसरी शादी 2020 में हिमानी सिंह से की थी। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
आपको बता दें, प्रभु देवा की पहली शादी रामलथ उर्फ लता से साल 1995 में हुई थी। जिनसे उनके तीन बेटे विशाल, ऋषि राघवेंद्र देव और अदित देव हुए। विशाल का कैंसर की वजह से 2008 में निधन हो गया था। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता प्रभु देवा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहे थे। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
साल 2010 में प्रभु देवा ने नयनतारा के साथ रिलेशन में होने की बात कबूली थी। इसके साथ ही उन्होंने नयनतारा से शादी करने की बात भी कही थी। जब ये बात प्रभु देवा की पत्नी लता तक पहुंची तो बवाल मच गया था। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
शादी के 16 साल बाद प्रभु देवा और उनकी पहली पत्नी रामलथ का साल 2011 में तलाक हो गया। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
वहीं दूसरी तरफ नयनतारा के साथ प्रभु देवा 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। मगर साल 2012 में उनका ब्रेकअप हो गया। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
साल 2020 में फिर खबर आई कि प्रभु देवा ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर हिमानी सिंह से शादी कर ली है। ये शादी उन्होंने सीक्रेटली की थी। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब प्रभु देवा अपनी कमर दर्द की शिकायत के बाद फिजियो का सेशन अटेंड करने गए थे। हिमानी सिहं ही प्रभु देवा का इलाज कर रही थीं। जल्दी ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और गुपचुप शादी रचा ली। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
-
बात करें प्रभु देवा के वर्कफ्रंट की तो वो उन्होंने आखिरी बार फिल्म ‘बघीरा’ बनाई थी। यह एक साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। (Source: @prabhudevaofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन स्टार किड्स ने देखी है अपने पैरेंट्स की शादी, बाराती बनकर हुए थे शामिल)