-

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। 14 जून 1952 को पंजाब में जन्मी किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रही हैं। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर से शादी करने से पहले किरण खेर ने एक और शादी की थी। 1979 में किरण ने गौतम बेरी से शादी की थी। गौतम और किरण का एक बेटा है सिकंदर। सिकंदर जब 5 साल के थे, उस समय दोनों ने तलाक ले लिया। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने डिवॉर्स लेने का कारण बताया था कि उनकी पहली शादी में प्यार नहीं बचा था, जिसका अहसास उन्हें और उनके हस्बैंड दोनों को ही था। पहले पति से तलाक लेने के बाद किरण ने 1985 में अनुपम खेर से दूसरी शादी कर ली। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
बात करें किरण खेर की प्रोफेशनल लाइफ की तो, बहुत कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि किरण बैडमिंटन की अच्छी प्लेयर रही हैं। एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशन लेवल पर बैडमिंटन खेला है। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
वहीं, थिएटर आर्टिस्ट रह चुकीं एक्ट्रेस ने अपने 40 साल के करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्सप्रेशन को लेकर भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ किरण खेर भाजपा सांसद भी हैं। साल 2019 के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक वो पिछले दो लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ से जीत चुकीं हैं। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
बात करें किरण खेर के नेटवर्थ की तो एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 31 करोड़ से ज्यादा रुपये की संपत्ति है। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
किरण काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास मुंबई में दो आलीशान बंगले हैं। उनका एक बंगला अंधेरी में स्थित है, तो वहीं दूसरा घर जुहू में है। इन दोनों बंगलों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये के आसपास है। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
एक्ट्रेस के पास एक मर्सडीज बेंज कार है, जिसकी कीमत 61.08 लाख रुपए है। उनको गहनों का भी काफी शौक है। उनके पास 4.64 करोड़ की ज्वैलरी है। (Source: Kirron Kher/Facebook)
-
किरण खेर की आय का मुख्य साधन फिल्में और टीवी शोज ही हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘रंग दे बसंती’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘खूबसूरत’, ‘दोस्ताना’ और जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दें, किरण ‘इंडिया गॉट्स टैलेंट’ जैसे शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। (Source: Kirron Kher/Facebook)
(यह भी पढ़ें: बुरी तरह फ्लॉप हुए एकता कपूर के ये 10 शो, सुपरस्टार्स की मौजूदगी भी नहीं बचा पाई ‘लाज’)