-
ओटीटी प्लेटफॉर्म अब मनोरंजन की नई दुनिया बन चुकी है। हर हफ्ते दर्शक ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी किसी फिल्म या वेब सीरीज के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं।
-
Asur 2
अरशद वारसी स्टारर वेब सीरीज ‘असुर 2’ 1 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। (Still from Film) -
Hatyapuri
फिल्म ‘हत्यापुरी’ जी5 पर 2 जून को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Mumbaikar
थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘मुंबईकर’ 2 जून को जी5 पर रिलीज किया जाएगा। (Still from Film) -
School of Lies
अविनाश अरुण धावरे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ 2 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। (Still from Film) -
Scoop
वेब सीरीज ‘स्कूप’नेटप्लिक्स पर 2 जून को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Ghar Banduk Biryani
फिल्म घर बंदूक बिरयानी 2 जून को जी5 पर आएगी। (Still from Film) -
Ramabanam
फिल्म रामबनम 3 जून को सोनी लिव पर रिलीज होगी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: राकेश रोशन को ‘ऐतराज’ का यह सीन नहीं दिखाना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, हो गई थीं शर्मिंदा)