-
भारत में शायद हर कोई ये जानना चाहता है कि उनके पसंदीदा फिल्म स्टार्स की लाइफ में क्या चल रहा है। फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। लोग ये जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं कि किस फिल्म स्टार के बेटे या बेटी के लाइफ में क्या चल रहा है। तभी तो आए दिन सोशल मीडिया में स्टार किड्स के अफेयर को लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं। इन्हीं सोशल मीडिया गॉसिप्स के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कुछ स्टार किड्स के सीक्रेट लव अफेयर्स के बारे में।
-
आर्यन खान: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों लायन किंग में अपनी आवाज देकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया गॉसिप्स की मानें तो आर्यन लंदन की किसी ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं।(Photo: @aryankhan/instagram)
-
सारा अली खान: सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले वीर पहाड़िया नाम के शख्स को वह लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं। फिलहाल उनका नाम फिल्मस्टार कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जाता है।(Photo: @saraalikhan/insta)
-
जाह्नवी कपूर: कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो धड़क से बॉलीवुड में एंट्री मारने से पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अक्षत रंजन को डेट कर रही थीं। अक्षत के साथ जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुई थीं।(Photo: @jahnvikapoor/insta)
-
नव्या नवेली नंदा: नव्या अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में इस तरह की चर्चा है कि वह एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को डेट कर रही हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में मीजान ने बताया कि वो इस वक्त किसी को डेट तो कर रहे हैं लेकिन वो नव्या नवेली नहीं हैं।(Photo: @navyananda/instagram)
-
कृष्णा श्रॉफ: बॉलीवुड सुपरस्टार की बेटी कृष्णा के बारे में कहा जाता है कि वो स्पेंसर जॉनसन को डेट कर रही हैं। स्पेंसर जॉनसन ब्राजील के रहने वाले हैं और प्रोफेशन से फुटबॉल ट्रेनर हैं। (@ @krishnashroff/insta)
-
अहान शेट्टी: सुनील शेट्टी के बेटे अहान के बारे में कहा जाता है कि वह जाने माने बिजनेस मैन की बेटी तानिया श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। इस बात को ज्यादा हवा तब मिली जब इन दोनों को एक साथ प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया।(Photo: @ahaanshetty/insta)