-
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान आज 20 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोहेल का नाम बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर लिया जाता है, लेकिन उनके करियर का सफर अलग रहा है। जहां एक ओर एक्टिंग में वे ज्यादा सफल नहीं हो पाए, वहीं दूसरी ओर डायरेक्शन में उन्होंने खुद को साबित किया और सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
सोहेल खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर खुद सोहेल खान थे। फिल्म में समीरा रेड्डी उनके अपोजिट नजर आई थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद सोहेल ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर किसी भी हिट फिल्म से मोहताज रहा। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
17 साल के अपने करियर में वे कभी भी एक बड़ी हिट फिल्म देने में सफल नहीं हो पाए और यही कारण था कि उनका एक्टिंग करियर धीरे-धीरे खत्म होता गया। उनकी फिल्मों की फ्लॉप लिस्ट में लगातार इजाफा होता गया, जिसके चलते वे एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
हालांकि, एक्टिंग में सोहेल खान का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन बतौर डायरेक्टर उनका सफर शानदार रहा। 1997 में आई फिल्म ‘औजार’ से सोहेल ने डायरेक्शन में कदम रखा। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
इसके बाद, सोहेल ने 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से डायरेक्शन में एक बड़ी छलांग मारी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सलमान खान, काजोल और अरबाज खान जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
‘प्यार किया तो डरना क्या’ ने सोहेल को एक सफल डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उनका करियर तेजी से ऊंचाईयों की ओर बढ़ा। सोहेल खान ने अपनी डायरेक्शन में कई फिल्में दीं, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
-
उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्मों में ‘हैलो ब्रदर’ (1999), ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (2002), ‘जय हो’ (2014), और ‘फ्रीकी अली’ (2016) जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने सोहेल को एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित किया। उनकी फिल्मों में जबरदस्त कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का मिक्स होता है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करते हैं। (Photo Source: @sohailkhanofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: क्रिसमस स्पेशल से पीरियड ड्रामा तक, ये 10 फिल्में इन दिनों Prime Video पर मचा रही हैं धूम! टॉप पर है ये हॉलीवुड मूवी)