-

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर स्टारर और जोया अख्तर निर्देशित फिल्म दिल धड़कने दो 5 जून यानि आज बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
लक बाय चांस और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में दमदार कलाकारों के कारण 'हिट' का थप्पा पहले ही लग चुका है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अनिल कपूर के बेटे का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है जो फिल्म में पायलट बनना चाहता है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दिल धड़कने दो के अलावा बड़े पर्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'लतीफ' भी रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक मिडिल क्लास युवा की भूमिका में नजर आएंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इन दो फिल्मों के अलावा बच्चों की त्रिआयामी फिल्म 'मेरे जिनी अंकल' भी रिलीज़ हो रही है, जिसमें शक्ति कपूर का जूनियर जफ़र का किरदार सीधा सादा, मूर्ख हरकते करने वाला बेवक़ूफ़ आतंकवादी का है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)