-

कंगना रनौत और इमरान खान स्टारर फिल्म 'कट्टी-बट्टी' आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। प्रोमो देखकर फिल्म भले ही कॉमेडी से भरपूर लगे लेकिन अगर आप फिल्मी पर्दे पर देखेंगे तो फिल्म में कॉमेडी से ज्यादा रोमांस नजर आएगा। (Photo-IE)
फिल्म में बहुत कुछ छुपाया गया है। फिल्म का व्यापक रूप से प्रचार किया गया है। फिल्म निर्माता के साथ-साथ अभिनेता ने भी इस तथ्य का उल्लेख किया कि फिल्म प्रोमोज और ट्रेलर से कहीं बेहतर है। (Photo-IE) फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म निश्चित रूप से ज्यादा बेहतर है। उन्होंने कहा, जैसे सब लोग कह रहे हैं कि 'कट्टी-बट्टी' रोमांटिक कॉमेडी से ज्यादा है। अब यह दर्शकों पर है कि वह आएं और खुद देखे। कंगना रनौत और इमरान खान की फिल्म शुक्रवार को रीलिज होने जा रही है। (Photo-IE) इमरान खान और कंगना रनोट इस फिल्म के जरिए पहली बार एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आए। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना इमरान से कोई सीक्रेट शेयर करती हुई नजर आईं। 'कट्टी बट्टी' एक मॉडर्न लव स्टोरी है जिसमें आपको एक थ्रिलिंग ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। (Photo-IE) -
38 मिनट और 32 सेकेंड की पूरी कहानी एक तरह के लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म है। फिल्म में इमरान खान माधव काबरा का किरदार अदा कर रहे हैं, जिनका शॉर्ट नाम मैडी है। जो कि पूरी फिल्म में अपने पहले रिलेशनशिप में रह चुकी पायल यानी कि कंगना रनौत के साथ गुजारे लम्हो को याद करता रहता है। इस तरह से मैडी अपने ख्यालातों में खो जाता है और कहानी फ्लैश बैक में जाती है। (Photo-IE)