-
बिग बॉस 17 शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। लेकिन इससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऐन वक्त पर मनस्वी ममगाई ने शो से बैकआउट कर दिया है। (Source: @imanasvi/instagram)
-
अब मनस्वी ममगाई सलमान खान के इस शो में नजर नहीं आएंगी। अभी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से उन्होंने शो में शामिल होने के लिए मना किया है। (Source: @imanasvi/instagram)
-
बता दें, मनस्वी ममगाई ने साल 2010 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 2010 में भारत को रिप्रेजेंट किया था। (Source: @imanasvi/instagram)
-
इससे पहले वह साल 2008 में मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल का खीताब जीत चुकी हैं। (Source: @imanasvi/instagram)
-
साल 2014 में मनस्वी अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में काम कर चुकी हैं। फिल्म में वह विलेन की भूमिका में नजर आई थीं। (Source: @imanasvi/instagram)
-
साल 2020 में वो 2 म्यूजिक वीडियो, अमेरिकन R&B और TheMxxnlight के ‘यांदे’ और दलेर मेहंदी के ‘दम बा दम’ में दिखाई दी थीं। (Source: @imanasvi/instagram)
-
इसके साथ ही वह अमेरिकी गेम ‘शो द प्राइस इज राइट’ की विनर भी रही हैं। (Source: @imanasvi/instagram)
-
हाल ही में मनस्वी को काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में भी देखा गया था। (Source: @imanasvi/instagram)
-
बात करें, बिग बॉस 17 की तो ये शो कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेकर्स ने घर को काफी आलीशान तरीके से सजाया है। इस बार कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में लग्जरी लाइफ जीते दिखाई देंगे। (Source: @imanasvi/instagram)
(यह भी पढ़ें: आलीशान घर में रहेंगे कंटेस्टेंट, इस बार कुछ ऐसा होगा बिग बॉस 17 का नजारा)