-
मिस इंडिया वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन इतनी शोहरत हासिल करने वाली पूजा चोपड़ा की लाइफ हमेशा से ऐसी नही थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गरीबी में बीते अपने बचपन की बाते शेयर की है। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
विद्युत जामवाल स्टारर ‘कमांडो’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली पूजा ने बताया कि एक ऐसा भी समय था, जब उनकी स्कूल की ड्रेस फटी हुई थी और खाने के पैसे भी नहीं थे। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सिर्फ 20 दिन की थीं, तभी उनके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था। तब उनकी मां ने पूचा और उनकी बहन को सिंगल मदर के रूप में पाला था। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
पूजा ने बताया कि पापा का साथ छूटने के बाद उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत मुश्किलों का सामना किया था। जब उनकी मम्मी काम पर चली जाया करती थीं तो उनकी बहन उन्हें संभाला करती थीं। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बहन उनकी दूसरी मां जैसी हैं, क्योंकि वहीं उन्हें स्कूल के लिए तैयार करती, स्कूल छोड़ने जाती और पढ़ाती थीं। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
पूजा ने कहा, “मेरी स्कूल की यूनिफॉर्म, किताबें, बैग और जूतों समेत बाकी सभी चीजें सेकेंड हैंड होती थीं। वो पुरानी और फटी होतीं थीं। वो ऐसे दिन थे जब उनके पास कभी-कभी खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।” (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
पूजा ने बताया, “जब वह मिस इंडिया बनी तब भी उनके पिता ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया। मगर उनकी बुआ ने फोन करके पूछा था कन्फर्म करने के लिए कि क्या मैं उनके भाई की बेटी हूं।” (Source: Pooja Chopra/Facebook)
-
मिस इंडिया बनने के बाद पूजा चोपड़ा और उनके परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। इसके बाद पूजा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी पहचान बनाईं। बता दें, पूजा बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं। वह ‘कमांडो’ के अलावा फिल्म ‘पोन्नार शंकर’, ‘हिरोइन’, ‘ये तो टू मच हो गया’, ‘अय्यारी’, ‘बबलू बैचलर’, ‘जहां चार यार’ में नजर आ चुकी हैं। (Source: Pooja Chopra/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इन 3 कारणों से मणिरत्नम को कहा जाता है ‘भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग’)
