-
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट डिम्पी गांगुली को पहली टेलीविजन पर 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' स्वयंवर 2 पर देखा गया था। इसके बाद वह टीवी जगत के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं। डिम्पी, राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद बिजनेस मैन रोहित रॉय के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। रोहित और डिंपी साल 2015 में 27 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। रोहित और डिंपी की बेटी रियाना भी है। 20 जून को रियाना दो साल की हो जाएगी। बेटी की जन्मदिन की तैयारियों में मॉम डिंपी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। बेटी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह पति और बेटी संग मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- सभी तस्वीरें डिंपी गांगुली इंस्टाग्राम)
-
परिवार संग एन्जॉय कर रही हैं डिंपी।
-
डिंपी गांगुली पति रोहित रॉय के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
-
परिवार संग एन्जॉय कर रही हैं डिंपी।
-
रोहित और डिंपी।
-
रोहित और डिंपी गांगुली।
-
बेटी संग डिंपी गांगुली।
-
बेटी और पति संग डिंपी छुट्टियां बिता रही हैं।