-
बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं, बड़े बजट से लेकर छोटे बजट तक की। फिल्म का हिट या फ्लॉप होना पूरी तरह से दर्शकों पर निर्भर करता है। निर्देशक फिल्म को हिट कराने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते। हालांकि, सिनेमाघरों में फिल्म तभी चलती है, जब उसकी कहानी अच्छी हो। सिर्फ मसाले से फिल्म नहीं चलती। बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं, जो बड़े बजट की होने के साथ ही साथ बड़े स्टार कास्ट की भी थीं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी बनीं, जिनमें बोल्ड सीन्स की भरभार रही, लेकिन फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। जानिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनमें बोल्ड सीन्स की भरभार रही, लेकिन फिल्म की कहानी में दम न होने की वजह से दर्शक सिनेमाघरों तक देखने के लिए नहीं पहुंचे।
-
राम कपूर और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' अपनी स्टोरी लाइन और एक्टिंग के कारण फ्लॉप साबित हुई।
-
अभिनेत्री सनी लियोनी के फैन्स की संख्या भारत में बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद भी सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'मस्तीजादे' को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया।
-
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर स्टारर फिल्म 'अलोन' एक हॉरर मूवी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, बिपाशा इसके पहले कई हिट हॉरर फिल्में दे चुकी हैं।
-
एक दो नहीं, बल्कि पांच बिकिनी गर्ल्स बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। मधुर भंडारकर ने कैलेंडर गर्ल्स को बिना किसी अच्छी स्टोरी के ही बना दिया। फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार थी, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिरी।
-
'मर्डर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मल्लिका शेरावत ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन लगभग एडल्ट फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
