
फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार्स जो आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने अपनी पहली कमाई के तौर पर बेहद मामूली सी रकम ली थी। बेहद साधारण काम और साधारण सी सैलरी से अपना सफर शुरु करेक ये स्टार्स आज यहां तक पहुंचे हैं। आज हम आपको पता रहे हैं आपके फेवरेट स्टार्स की पहली कमाई इनमें किसी ने ट्यूशन टीचर के तौर पर अपना सफर शुरू किया तो किसी की पहली कमाई मात्र 50 रुपए थी। आगे की स्लाइड्स में देखिए आपके पसंदीदा स्टार्स और उनकी पहली कमाई… -
सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता की शिपिंग फर्म में काम करते थे। जहां उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 500 रुपए मिले थे। इसके कुछ समय बाद अमिताभ ने मुंबई का रुख किया।
-
धर्मेंद्र को उनकी पहली फिल्म देल भी तेरा हम भी तेरे के लिए 51 रुपए दिए गए थे।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। शाहरुख की पहली कमाई 50 रुपए थी। जिसे उन्होंने तब रेल के टिकट के लिए खर्च कर दिया था जब वो ताजमहल देखने आगरा गए थे।
-
इरफान खान को बॉलीवुड का सबसे शानदार एक्टर माना जाता है। लेकिन इरफान ने अपने करियर की शुरूआत बतौर ट्यूशन टीचर के तौर पर की थी। वो ट्यूशन के लिए प्रति बच्चा 25 रुपए फीस लेते थे।
-
कल्कि कोचलिन ने लंदन में पढ़ाई के दौरान एक कैफे में काम करती थी जहां उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 40 पाउंड मिले थे।
-
रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया में एक चायनीज होटल में बतौर वेटर अपने करियर की शुरूआत की थी जहां उन्हें 8 डॉलर प्रतिघंटा मिलता था।
-
सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरूआत सांवरिया से बतौर एक्ट्रेस नहीं की थी। वो इससे पहले सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुकी थी जिसके लिए उन्हें 3000 हजार रुपए पहला मेहनताना दिया गया था।
-
रोहित शेट्टी की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशक के तौर पर होती हैं। एक समय ऐसा भी था जह रोहित को सिर्फ 35 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलते थे। रोहित ने अपने करियर की शुरूआत निर्देशक कुकू कोहली के सहायक निर्देशक के तौर पर की थी।
-
रजनीकांत एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले एक्टर हैं। फिल्म शिवाजी के लिए उन्होंने 26 करोड़ रुपए फीस ली थी। उनसे आगे सिर्फ चाइनीज एक्टर जैकी चैन हैं। रजनीकांत ने अपने सफर की शुरूआत बस कंडक्टर के तौर पर की थी। जहां उन्होंने बेहद मामूली सी सैलरी मिली थी।