-
Karan Johar: करण जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की। कार्यक्रम में करण जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका और फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता संग ढेर सारी बातें की। (All Photos: Indian Express)
-
करण जौहर ने हर तरह के सवालों का जवाब बड़ी ईमानदारी और समझदारी से दिया।
-
करण के जवाबों ने लोगों को खूब हंसाया तो कई बार सोचने पर भी मजबूर किया।
-
मंच से करण ने खुल कर अपनी बातें रखीं।
-
इंटरव्यू में जमकर हंसी मजाक भी हुआ।
-
करण जौहर का लाइव इंटरव्यू देखने के लिए अच्छी खासी ऑडियंस भी मौजूद थी।
-
ऑडियंस में भी लगभग हर चेहरे पर करण संग सवाल जवाब से मुस्कान नजर आई।
-
कार्यक्रम में अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। कुछ देर तो अनन्या ऑडियंस में बैठ करण की बातें सुनती रहीं। उसके बाद वह मंच पर भी आईं।
-
मंच से उन्होंने करण जौहर के साथ रैपिड फायर राउंड खेला और बेहद रोचक सवाल दागे।
(यह भी पढ़ें: कुछ अलग करना चाहते थे करण जौहर, जया बच्चन को दिया जानबूझकर नेगेटिव रोल)