-
पाकिस्तान के सबसे चर्चित और सफल अभिनेताओं में से एक, फवाद खान, भारत में भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने अपने देश में। अपनी हैंडसम पर्सनैलिटी और बेहतरीन अदाकारी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फवाद खान का भारत से गहरा कनेक्शन है? (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
दरअसल, फवाद खान के पिता का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था, जबकि उनकी मां का परिवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ का मूल निवासी था, जो 1947 में ब्रिटिश भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
फवाद खान का जन्म 29 नवंबर 1981 को हुआ था। उनके पिता की नौकरी के कारण उनका बचपन कई देशों में गुजरा। फवाद ने ग्रीस की राजधानी एथेंस, सऊदी अरब के रियाद, दुबई और मैनचेस्टर जैसे देशों में वक्त बिताया। हालांकि, 13 साल की उम्र में उनका परिवार पाकिस्तान लौट आया। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
फवाद खान का सपना कभी एक्टर बनने का नहीं था। उन्होंने लाहौर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज (NUCES) से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। लेकिन उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल सकी। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
उन्होंने फोर्ब्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मार्केटिंग में भी काम ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान उन्होंने गिटार, बास और ड्रम बजाना सीखा और एक म्यूजिक बैंड एंटिटी पैराडाइम के लीड सिंगर बन गए। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
उनका पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस एक ड्रामा स्पार्टाकस में लीड रोल निभाने का था। वहीं, फवाद खान आज पाकिस्तान के सबसे महंगे अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह प्रति टीवी एपिसोड 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जबकि फिल्मों के लिए उनकी फीस 2 करोड़ रुपये तक है। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
नवंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, फवाद खान की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है। उनके पास लाहौर और कराची में आलीशान घर हैं। फवाद को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनकी कार कलेक्शन में 4.5 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल, 71 लाख रुपये की रेंज रोवर, 90 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर और 45 लाख रुपये की हुंडई वरना शामिल हैं। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
फवाद खान कई नामी ब्रांड्स के एंबेसडर रह चुके हैं। वह इतालवी ब्रांड जियोवानी के पाकिस्तान में ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा उन्होंने सर्विस शूज, सैमसंग, टेलीनॉर, जाज, वॉरिड, लक्स, तरंग, एक्वाफिना, क्लियर, ओलपर्स, लेज, बोल्ड, नेस्ले, क्यूमोबाइल और टीयूसी बिस्किट जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
-
फवाद खान ने बॉलीवुड में ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग ने भारत में भी लोगों को उनका फैन बना दिया। हालांकि, राजनीतिक कारणों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते फवाद दोबारा बॉलीवुड में काम नहीं कर पाए। दरअसल, पुलवामा अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया था। लेकिन खबरों की मानें तो अब फवाद जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। (Photo Source: @fawadkhan81/instagram)
(यह भी पढ़ें: पसंद आई Mr. Plankton की कहानी? नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये 7 K-Drama भी आपको बना देंगे दीवानाhttps://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/thrilling-to-heartwarming-list-of-7-exciting-k-dramas-if-you-liked-mr-plankton/3701750/)