-
फवाद खान की अपनी को-एक्ट्रेस के साथ केमिस्ट्री गजब की है। हमसफर शो में माहिरा खान के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर ने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि आखिर क्यों वो अपनी रीयल लाइफ को स्टार सदफ के साथ इतने बेस्ट लगते हैं। यह बात सभी को पता है कि सदफ हर इवेंट और उनकी फिल्मों के शूट में अपने पति के साथ रहती हैं। लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि सदफ काफी शर्मिली हैं और पर्दे के पीछे से फवाद का सपोर्ट करती हैं। (Image Source: Instagram)
-
अब लगता है कि उन्होंने पर्दे से बाहर आने का फैसला कर लिया है और एक्टर की फीमेल फैंस को बताने की कोशिश की है कि वो मेरे हैं। बेशक वो उन्हीं के हैं और हालिया फोटोशूट इस बात का सबूत भी है। (Image Source: Instagram)
-
इन फोटोज को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि फवाद की इतनी बढ़िया केमिस्ट्री ऑन स्क्रिन अभी तक किसी के साथ नहीं रही है। फवाद और सदफ ने पहली बार इस तरह से फोटोज क्लिक करवाई हैं। (Image Source: Instagram)
-
बचपन के कपल ने यह शूट मैग्जीन मसाला के कवर पेज के लिए करवाया है। जैसे ही यह खबर फैली कि सदफ ने फवाद के साथ पहली बार फोटोशूट करवाया है उनकी फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं। (Image Source: Instagram)
-
फवाद और सदफ की ये फोटोज प्यार को रीडिफाईन करती हैं। उनकी हंसी से लेकर आंखों तक हर जगह सिर्फ प्यार नजर आ रहा है। (Image Source: Instagram)
-
एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए इस कपल के घर अक्टूबर में दूसरे बच्चे के तौर पर बेटी ने जन्म लिया है। हाल ही में फवाद की अपने परिवार के साथ फोटो वायरल हुई थी जिसमें कि उनका बेटा अयान भी नजर आ रहा था। (Image Source: Instagram)
-
अपनी पत्नी सदफ के साथ फवाद खान ने करवाया फोटोशूट। (Image Source: Instgaram)