-

2 सितंबर को आमिर खान के घर में बकरीद का त्यौहार जोर-शोर से मनाया गया। आमिर ने अपने परिवार के साथ को बकरीद का त्यौहार मनाया। इस जश्न का हिस्सा 'दंगल' में उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभा चुकीं फातिम सना शेख भी बनीं। फातिमा आमिर के पूरे परिवार के साथ जश्न में शामिल हुई लेकिन उनकी कमेस्ट्री आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ अलग ही दिखी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इरा के साथ कई तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग साफ नजर आईं।
-
इरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। लहंगा-चोली लुक इरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं फातिमा भी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
-
आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। बाद में 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया। आमिर और रीना के दो बच्चे हैं। एक बेटी इरा और बेटा जुनैद, दोनों अब अपनी मां के साथ रहते हैं।
-
रीना से तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की थी। आमिर और किरण को एक बच्चा है। आजाद का जन्म 2011 में हुआ।
-
परिवार के साथ ईद का जश्न मनाने के बाद आमिर खान पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ मीडिया से भी मिले। इस दौरान आमिर और उनके बेटे आजाद को सफेद कुर्ता पायजामा में दिखे, जबकि किरण राव पारंपरिक रूप से साड़ी में दिखीं।
-
फातिमा सना शेख एक बार फिर आमिर खान के साथ नजर आएंगी।
-
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में दंगल के बाद एक बार फिर दोनों बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
-
फातिमा सना शेख ने कार्यक्रम की कई पिक्चर अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर की है।