-
सिंगल पैरेंट होना किसी चैलेंज से कम नहीं है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने सिंगल रहकर भी बच्चों की देखभाल की है। आज ‘फादर्स डे’ के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सिंगल पैरेंट फादर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को बिना मां के ही पाला है।
-
Karan Johar
करण जौहर के दो जुड़वा बच्चें हैं, यश और रुही। दोनों का जन्म साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था। (Source: Karan Johar/instagram) -
Chandrachur Singh
बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद कई हिट फिल्मों में काम किया था। चंद्रचूड़ अपनी पत्नी से अलग रहकर साल 2007 से वह अपने बेटे शारनजय की अकेले ही परवरिश कर रहे हैं। (Source: @imchandrachursingh/instagram) -
Tusshar Kapoor
तुषार कपूर साल 2016 में सेरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। बिना शाद किए तुषार अकेले ही बच्चे का ख्याल रखते हैं। (Source: @tusshark89/instagram) -
Rahul Dev
फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर राहुल देव ने साल 2009 में अपनी पत्नी को कैंसर की वजह से खो दिया था और तब से उन्होंने अपने बच्चे सिद्धार्थ की परवरिश की जिम्मेदारी ली है। (Source: @rahuldevofficial/instagram) -
Anurag Kashyap
बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक अनुराग कश्यप अपनी पत्नी आरती बजाज से तलाक लेने के बाद अकेले ही बेटी आलिया की परवरिश कर रहे हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram) -
Kamal Haasan
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी एक सिंगल फादर हैं। हैं। आपको बता दें कि कमल हासन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सारिका साल 2004 में अलग हो थे। इसके बाद कमल हासन ने अपनी दोनों बेटियों, अक्षरा और श्रुति की परवरिश अकेले ही की। (Source: Kamal Haasan/instagram)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स, दे चुके हैं सुपरहिट फिल्में)
