-
बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर फरहान अख्तर पिछले काफी लंबे समय से एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों दोनों मैक्सिको में सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में शिबानी और फरहान ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में फरहान ने लिखा है थ्री सिक्स फाइव और इसके के साथ ट्रॉफी का सिंबल बनाया है। इसी तस्वीर को शिबानी ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैप्शन में शूट मी LOL का इमोजी बनाया है। तस्वीर के कैप्शन से जाहिर होता है कि दोनों अपने रिश्ते की पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं। यही वजह है कि एक साल पूरा होने पर दोनों सात समुंदर पार विदेश में एक-दूजे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। फरहान का साल 2017 में अधूना से तलाक हुआ था। इसके बाद से वह शिबानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। (Akk Pics- faroutakhtar)
-
फरहान ने अपनी इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, फोर फीट फ्रॉम पैराडाइज। उन्होंने मेक्सिको को भी टैग किया है जिससे यह बात साफ जाहिर है कि वे दोनों इन दिनों मेक्सिको में छुट्टियां मना रहे हैं।
-
मीडिया में ऐसी भी खबरें आई हैं कि फरहान और शिबानी जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों की बॉन्डिग काफी अच्छी है।
-
शिबानी भी फरहान की तरह की अपने अंदर तमाम तरह की खूबियां रखती हैं। वह एक्ट्रेस होने के अलावा सिंगर भी हैं।
-
शिबानी ने 'नाम शबाना', 'नूर' और 'भावेश जोशी सुपरहीरो' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं बहुत जल्द 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी। इसमें प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
-
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं।
-
शिबानी फरहान से 7 साल छोटी हैं। 38 साल की उम्र में शिबानी अब तक सिंगल हैं जबकि तलाकशुदा फरहान 2 बेटियों के पिता हैं।
