-
एक्ट्रेस और सिंगर शिबानी दांडेकर आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली शिबानी ने 19 फरवरी 2022 को एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर से शादी की थी। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
दोनों की मुलाकात साल 2015 में रियलिटी शो ‘आई कैन डू इट’ के दौरान हुई थी। फरहान शो के होस्ट थे और शिबानी कंटेस्टेंट थी। यहीं से दोनों की स्टोरी की शुरुआत हुई थी। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
शो की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस शो के दौरान ही फरहान और शिबानी के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आईं। इसी बीच शिबानी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसे फरहान ने भी पोस्ट किया था। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
शुरुआत में शिबानी और फरहान ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था। लेकिन साल 2018 में कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को पूरी तरह से पब्लिक कर दिया था। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में बतौर कपल अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाया नहीं और उन्हें अक्सर एक साथ कई जगह स्पॉट किया जाने लगा। साल 2020 में शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू भी बनवाया। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
-
अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 19 फरवरी 2022 को शादी की थी। उनकी ये लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। (Source: @shibaniakhtar/instagram)
(यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से सुष्मिता सेन, फिटनेस फ्रीक हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, जिम में घंटों बहाती हैं पसीना)