-
बहुचर्चित टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में मेजबानी की भूमिका निभाने जा रहीं निर्देशक फराह खान को मालूम है कि उनकी तुलना सलमान खान से होगी लेकिन वह इससे फिक्रमंद नहीं आती। (तस्वीर-वरिंदर चावला)
-
‘हैपी न्यू ईयर’ फिल्म की निर्देशक ने कहा, ‘‘तुलना तो होगी ही लेकिन मैं अपने आप को प्रभावित नहीं होने देती। सलमान बतौर मेजबान महान है। (तस्वीर-वरिंदर चावला)
-
कोरियोग्राफर फराह ने कहा कि सलमान ईमानदार, स्वत:स्फूर्त और स्पष्टवादी हैं, एक ऐसी शख्सियत हैं जिसकी बिगबॉस जैसे कार्यक्रम को जरूरत है। लेकिन मैं उनकी शैली नकल नहीं करूंगी, मैं अपनी छाप बनाए रखूंगी। मैं मजे करूंगी और मेजबानी में रोचकता जोड़ूंगी।’’ (तस्वीर-वरिंदर चावला)
-
बिग बॉस सीजन 8 में बतौर मेजबान सलमान खान के अंतिम कार्यक्रम में अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडिज़ भी आने वाली फिल्म 'Roy' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। (तस्वीर-वरिंदर चावला)
-
कार्यक्रम के दौरान सलमान खान अभिनेता अर्जुन रामपाल औक 'किक' फिल्म की को-स्टार जैकलीन से बातचीत करते हुए। (तस्वीर-वरिंदर चावला)
