-
कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार 26 जुलाई को को मुंबई में निधन हो गया। वो 79 साल की थीं और काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। (Photo Source: @farahkhankunder/instagram)
-
उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा था। वह डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं, लेकिन फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोबारा भर्ती होने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। (Photo Source: @farahkhankunder/instagram)
-
कुछ दिनों पहले ही फराह खान ने अपनी मम्मी का 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। मां के बर्थडे पर फराह खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। (Photo Source: @farahkhankunder/instagram)
-
फराह ने पोस्ट में लिखा था, “पिछले ही महीने पता चला कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं। उनके जैसा बहादुर और मजबूत इंसान मैंने नहीं देखा। कई बार सर्जरी होने के बाद उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।” (Photo Source: @farahkhankunder/instagram)
-
उन्होंने मां को बर्थडे विश करते हुए आगे लिखा, हैप्पी बर्थडे मॉम, आज तुम्हारे घर वापस आने का सबसे अच्छा दिन है। फराह ने ये पोस्ट 12 जुलाई को किया था। वहीं, लगभग दो हफ्ते बाद ही फराह के सिर से मां का साया हट गया। (Photo Source: @farahkhankunder/instagram)
-
बता दें, मेनका ईरानी चाइल्ड आर्टिस्ट डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। उन्होंने फिल्म ‘बचपन’ (1963) में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान भी थे।
-
मेनका ईरानी ने डायरेक्टर कामरान खान से शादी की थी। एक समय कामरान खान की फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं। उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गईं। कामरान खान के निधन के बाद मेनका ईरानी ने अपने दोनों बच्चों फराह और साजिद खान को बड़ी मुश्किलों से पाला। फराह और साजिद कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं। (Photo Source: @aslisajidkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: 84 दिनों तक चले कारगिल युद्ध की कहानी बयां करती हैं ये फिल्में)