-
हाल ही में सोनी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के दसवें सीजन के एक एपिसोड में 'फन्ने खां' आ पहुंचे। जी हां, फिल्म फन्ने खां की टीम से राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शो इंडियन आइडल में आए। इस दौरान स्टार्स ने जज और शो के कंटेस्टेंट्स संग मिल कर खूब मस्ती मजाक किया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने तो जज विशाल ददलानी के साथ सेल्फीज भी लीं। फनी अंदाज में ली गई ऐश्वर्या और विशाल की ये सेल्फीज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें ऐश्वर्या और ददलानी के फैन पेज पर भी खूब छाई हुई हैं। इस शो में ऐश संग अनिल कपूर और राजकुमार राव भी सुरों के संग्राम के बीच म्यूजिक को एंजॉय करते नजर आए। देखें ये तस्वीरें (फोटोसोर्स: विरेंद्र चावला और इंस्टाग्राम):-
Fanney Khan on Indian Idol: जज विशाल ददलानी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ( फोटो सोर्सः @spicewithsam इंस्टाग्राम) -
फेस बनाते हुए ऐश्वर्या और विशाल ददलानी। बता दें विशाल नेहा कक्कड़ और अनु मलिक शो के जज हैं। (फोटो सोर्सः @spicewithsam इंस्टाग्राम)
-
इंडियन आइडल के मंच पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटो सोर्सः @spicewithsam इंस्टाग्राम)
-
ऐश्वर्या राय बच्चन संग अनिल कपूर और राजकुमार राव (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
-
इंडियन आइडल 10 के जज नेहा कक्कड़, अनु मलिक और विशाल के साथ फन्ने खां स्टार्स (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
-
शो में एंजॉय करते अनिल, राजकुमार और ऐश्वर्या (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
-
Fanney Khan on Indian Idol में ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
-
ग्रुप फोटो में अनिल कपूर (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
-
राजकुमार, एश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर (फोटो सोर्स : विरेंद्र चावला)
