-
फिल्म जगत एक ऐसी दुनिया है जो दूर से काफी ग्लैमरस नजर आती है। इसे देख ऐसा लगता है कि यहां सब कुछ अच्छा ही है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार किसी को सफलता रास नहीं आती है तो कई बार असफलता। कोई ज्यादा सक्सेस होने से खुद को संभाल नहीं पाता है तो कोई फेलियर को नहीं पचा पाता है। ऐसे कई फेमस सेलेब्रिटी हैं जिन्हें सफल होने के बाद नशे की ऐसी लत लगी कि उन्हें इस बुरी लत को छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर का सहारा लेना पड़ा।
-
सबसे पहले बात करते हैं कपिल शर्मा की, जिनकी सफलता के बारे में शायद हर कोई जानता है। छोटे पर्दे से हुई उनकी शुरुआत बड़े पर्दे तक भी पहुंच गई। लेकिन कपिल के सिर पर उनकी सफलता ऐसी चढ़ी की वह खुद को संभाल ही नहीं पाए। यहां तक की वह नशे में अपने शो के को-एक्टर सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में भिड़ भी गए। उन्हें नशे की लत को छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में भर्ती होना पड़ा था।
-
एक्टर संजय दत्त की नशे की लत के बारे में तो अब ज्यादातर लोग जानते हैं। वह शराब और सिगरेट के अलावा ड्रग एडिक्ट भी थी। उन्हें अपनी इस लत से छुटकारा पाने के लिए कुछ समय तक रिहेब सेंटर में रहना पड़ा था।
-
हिट फिल्म मकड़ी से एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में वाह वाही लूटने वाली एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद पर भी सफलता का नशा सिर चढ़कर बोला। कुछ समय पहले हैदराबाद में उनका एक स्कैंडल सामने आया जिसके बाद उन्हें सरकारी तौर पर रिहैब सेंटर में भेजा गया था।
-
एक पॉलिटिकल बैकग्राउंड में पले बढ़े राहुल महाजन को बिग बॉस में आने के बाद काफी फेम मिला। उन्हें नशे की काफी बुरी तरह से लत थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने रिहेब सेंटर का सहारा लिया।
-
फेमस पंजाबी रैपर हनी सिंह अपने गानों से दर्शकों में काफी फेमस हुए। लेकिन हनी को नशे की बुरी लत है जिसकी वजह से वह पिछले काफी समय से गानों में नजर नहीं आ रहे हैं। वह रिहेब सेंटर में अपनी इस बुरी लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
-
एक्टर फरदीन खान फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्हें पिछले काफी समय से फिल्मों में काम करते नहीं देखा जा रहा है। कुछ समय पहले वह जब मीडिया में नजर आए तो उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल था। फरदीन को ड्रग्स की बुरी लत है जिससे पीछा छुड़ाने के लिए वह रिहेब सेंटर का भी सहारा ले चुके हैं।
-
क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला को भी ड्रग्स और शराब की लत थी। उन्होंने अपनी इस आदत को रिहैब सेंटर में जाकर छुड़ाया था। अब वह काफी फिट हैं और टीवी शो में नजर आते हैं। (All Photo Source: Instagram)
