-
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहते हैं। हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज देखने को मिलेगा। इस हफ्ते में ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।
-
Anna Nicole Smith – You Don’t Know Me
यह एक डॉक्यूमेंट्री है जो फेमस मॉडल और एक्ट्रेस एन्ना निकोल स्मिथ के निजी और पेशेवर जिन्दगी पर आधारित है। यह डॉक्यूमेंट्री 16 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Faithfully Yours
डच थ्रिलर ‘फेथफुली योर्स’ का प्रीमियर 17 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर होगा। (Still from Film) -
McGregor Forever
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 17 मई को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Working: What We Do All Day
यह डॉक्यूमेंट्री अमेरिकी वर्क्स पर आधारित है जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इन सभी के साथ बात करते नजर आएंगे। यह डॉक्यूमेंट्री 17 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ही नहीं, ये सेलेब्स भी हैं लग्जरी ब्रांड के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, देखें लिस्ट) -
XO Kitty
यह सीरीज 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Asterix and Obelix: The Middle Kingdom
यह फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Kathal
यह फिल्म ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Muted
यह सीरीज 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग की सगाई, फोटो शेयर कर फ्लॉन्ट की रिंग)
