-
फिल्म और टीवी की दुनिया की चकाचौंध से आकर्षित हो कर लोग यहां करियर बनाने के लिए आते हैं। लेकिन उनको इसके पीछे के काले सच का पता नहीं होता है। ग्लैमर की इस दुनिया में कास्टिंग काउच आम बात है। (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
कास्टिंग काउच का शिकार केवल एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स भी हो चुके हैं। फहमान खान टीवी का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबे वक्त तक स्ट्रगल करना पड़ा। (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
उन्होंने हाल ही में अपनी स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो किस तरह मुंबई में अपना गुजारा करते थे और मुश्किल हालातों के दौर में उन्होंने कितने खराब लोगों का सामना किया है। (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
फहमान ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा करते हुए कहा, “एक बार एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बुरी तरह जकड़ लिया था, उस समय वो काफी अनकंफर्टेबल सिचुएशन में थे।” (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
फहमान ने कहा, “मैं जैसे ही जाने लगा उस इंसान ने पीछे से आकर मुझे जोर से पकड़ लिया। उसने बहुत अनकंफर्टेबल तरीके से मुझे हग किया था। लेकिन मैंने उसे जोर से धक्का दे दिया, तो वो मुझे पुलिस बुलाने की धमकी देने लगा।” (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “मैंने उससे कहा कि पुलिस को यहां आने में 15 मिनट लगेंगे और अगले 15 मिनट में अगर तुमने मुझे फिर से छुआ तो मैं तुम्हारा भूत उतार दूंगा।” (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
फहमान ने अपने सट्रगल के दिनों को याद करते हुए यह भी बताया कि जब वह साल 2014 में मुंबई आए थे तो 17 लोगों के साथ 2.5 बीएचके फ्लैट में रहते थे। उस वक्त उन्हें चीनी भी अलमारी में लॉक करके रखनी पड़ती थी। (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
उन्होंने मुंबई आकर ऑडिशन देना शुरू किया तो उन्हे ‘क्या कसूर है अमला का?’ पहला शो मिला था। उस शो को शुरू होने में 8 महीने का वक्त था। इस शो का पाइलट शूट होने के बाद फहमान ने 4 महीने इंतजार किया, मगर उन्हें शो से निकाल दिया गया। (Source: @fahmaankhan/instagram)
-
बता दें, फहमान के वर्कफ्रंट की तो ‘इमली’ में आर्यन सिंह राठौड़ का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर इन दिनों कलर्स के शो ‘प्यार के सात वचन धर्मपत्नी’ से सबका दिल जीत रहे हैं। (Source: @fahmaankhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: गैंगस्टर्स की रियल लाइफ पर बेस्ड हैं ये बॉलीवुड फिल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ हाल)