-
पुष्पा 2 द रूल की घोषणा के बाद से ही दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में पुष्पा टीम ने इस फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभा रहे एक्टर फहद फासिल का पहला लुक जारी किया है। (Source: @pushpamovie/instagram)
-
फिल्म के पहले पार्ट में पुष्पाराज ने जितना दर्शकों के दिलों पर राज किया है, उतना ही फहद फासिल ने भी दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
मलयालम और तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार फहद फासिल ने अपने इस किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। फहद फासिल के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
बता दें, फहद फासिल की पत्नी का नाम नजरिया नाजिम है। नजरिया फहद से 12 साल छोटी हैं।(Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
नजरिया खुद एक मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी प्रेजेंटर और प्रोड्यूसर भी हैं। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
नजरिया ‘ओम शांति ओशाना’, ‘राजा रानी’, ‘नेरम’ और ‘बैंगलोर डेज’ जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
नजरिया और फहद की पहली मुलाकात साल 2014 में फिल्म ‘बैंगलोर डेज’ के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों का प्यार परवान पर था। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
‘बैंगलोर डेज’ के रिलीज होने के तुरंत बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। 30 मई 2014 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और 21 अगस्त 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
-
साल 2020 में नजरिया और फहद एक बार फिर से फिल्म ‘ट्रांस’ में एक साथ नजर आए थे। आपको बता दें, दोनों की शादी को अब 9 साल होने वाले हैं और दोनों आज भी पहले दिन की तरह एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट से लगा सकते हैं। (Source: @nazriyafahadh/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान का ‘कॉफी मग’ तो आर माधवन की ‘कैप’, ये स्टार्स हैं महंगे गैजेट्स के शौकीन)
