आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मी प्रोजेक्ट से ज्यादा रणवीर कपूर संग अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी लंबे समय से आलिया और रणबीर हर इवेंट में एक साथ दस्तक देते हैं। कैटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर काफी समय से आलिया को डेट कर रहे हैं। बीच में दोनों की इंगेजमेंट और शादी की अफवाहें भी आई थीं। रणबीर से रिलेशनशिप से पहले आलिया का नाम अक्सर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लिया जाता था। दोनों ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों की लव केमिस्ट्री सुर्खियों में खूब शुमार रही। हालांकि इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और फिर अलग हो गए। 2 साल बाद आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने रिश्ते को लेकर तमाम बातें बयां की हैं। इसी के साथ सिद्धार्थ ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह आने वाले सालों में किसके साथ आने की ख्वाहिश रखते हैं। (All pics- Sidharth Malhotra/ kiara advani instagram) -
सिद्धार्थ ने आलिया से अपने अफेयर को लेकर तमाम बातें करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 6' में बयां कीं। इस दौरान सिद्धार्थ ने जैकलीन फर्नांडिस और कियारा आडवाणी के साथ भी अपने अफेयर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
-
करण के चैट शो में सिद्धार्थ अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ पहुंचे थे।
सिद्धार्थ ने आलिया से अपने रिश्ते को लेकर कहा, उन दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है। सिद्धार्थ का कहना है कि दोनों ने एक वजह से अलग होने का फैसला लिया था। उस वक्त उनके रिश्ते में तमाम तरह की गतिविधियां हुईं थी जिससे दोनों के बीच दूरियां आईं। हालांकि अब भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। 'एक विलेन' एक्टर ने यह बताया कि वह आलिया को डेटिंग करने के पहले से जानते थे। सिद्धार्थ का कहना है कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में पहला शॉट भी उन्होंने आलिया के साथ ही शूट किया था, ऐसे में उनका रिश्ता सिर्फ 'एक्स' होने तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि जब रिश्ता टूटता है तो आपको अच्छी और खूबसूरत यादों को ही याद को सहेजना चाहिए। -
सिद्धार्थ ने बयां किया कि जैकलीन के साथ उनका खास तरह का रिश्ता है, लेकिन वह उन्हें डेट नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्हें जैकलीन के साथ हैंगआउट करना काफी पसंद हैं।
-
सिद ने बताया कि उनकी जैकलीन से फिल्म ए जेंटलमैन से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। उन्होंने जैकलीन को काफी एनर्जेटिक बताया।
सिद्धार्थ ने कियारा आडवाणी के साथ भी अफेयर को लेकर अपनी फीलिंग्स को बयां किया। उन्होंने कहा, कि फिलहाल वे दोनों को एक दूसरे डेट नहीं कर रहे हैं लेकिन उम्मीद करते हैं कि ऐसी खबरें सच हो जाएं और भविष्य में हम दोनों साथ आएं। सिद्धार्थ ने कियारा को बहुत प्यारी लड़की बताया।
