-
रियालिटी शो की दुनिया ने बहुत से लोगों के सपने साकार किये हैं। टीवी रियालिटी शो के मंच पर आकर बहुतों ने अपनी किस्मत बदल दी तो कुछ शो के विनर बनने के बाद भी बुरे दौर में उलझ कर रह गए। ऐसा ही कुछ हुआ साल 2011 में जीटीवी के सिंगिंग रियालिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप के विनर रहे अजमत हुसैन के साथ। अजमत 8 साल बाद एक बार फिर से रियालिटी शो के मंच पर दिखे। मंच से अजमत ने अपना दर्द बयां किया तो हर कोई सन्न रह गया। अजमत ने बताया कि किस तरह से उन्हें नशे की लत और बुरी संगत ने बर्बाद कर के रख दिया।
-
अजमत हुसैन अपनी सुरीली आवाज के चलते महज 10 की उम्र में सारेगामा लिटिल चैंप के विनर बन गए थे। शाहरुख खान ने तब अजमत को विजेता की ट्रॉफी सौंपते हुए उन्हें छोटे कद का सबसे बड़ा सिंगर बताया था।
-
अजमत हाल ही में इंडियन आइडल 11 के मंच पर ऑडिशन देने पहुंचे। शो की जज नेहा कक्कड़ ने उन्हें पहचान लिया। शो के अन्य जज विशाल ने उनसे पूछा कि तुम तो विनर थे फिर कहां गायब हो गए थे।
-
अजमत ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि, 'मैंने कई शोज किए। मैं पैसे कमाने लग गया था लेकिन उससे घर की जरूरतें पूरी नहीं हो रही थीं। इसी बीच उम्र की वजह से मेरी आवाज भी बदल गई थी। लोग मेरे गाने को बेकार कहने लगे थे। लोगों की बातें सुनकर मैं डिप्रेशन में आ गया और गाना छोड़ दिया।'
-
अजमत ने आगे बताया कि 'मैंने 3 साल पहले गाना छोड़ दिया था। यहां तक कि मैं गाने सुनता भी नहीं था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। इन सबके बीच मैं गलत संगत में पड़ गया। मुझे नशे की लत लग गई थी।'
-
अजमत ने कहा, 'जो लोग चाहते थे कि मैं ऐसा हो जाऊं उन्होंने मुझे ऐसा करके और बर्बाद कर दिया था। मुझे अपनी आवाज से ही नफरत हो गई थी। मुझे बुरी संगत में ले जाने वालों ने मेरा पैसा भी खत्म कर दिया।'
-
दोबारा से रियालिटी शो का हिस्सा बनने को लेकर अजमत ने कहा कि, 'जब पिछले सीजन में मैंने सलमान अली को देखातो मुझे लगा कि मुझे फिर से गाना चाहिए। अब मैं अपनी पहचान दोबारा बनाना चाहता हूं।'
