-

बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल ने हाल ही में एक फोटो शूट करवाया है। इन फोटो में कुछ तस्वीरे नितिभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं। बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट नितिभा कौल जल्द ही एमटीवी के शो ‘डेट टू रिमेंबर’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में वो बिग बॉस 10 के ही अपने साथी रहे मनु पंजाबी के साथ शो को होस्ट करती नजर आंएगीं। इस बारे में मनु पंजाबी ने भी अपने सोशल पेज पर जानकारी दी है।
हाल ही नितिभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नितिभा ने अब तक जितने भी फोटोशूट कराए हैं उनमें से ये तस्वीरें सबसे अलग हैं। ऐसा हम नहीं खुद नितिभा कौल का एक इंस्टा पोस्ट बयां करता है। जी हां, उन्होंने एक हॉट फोटो पर कैप्शन में @chishtianjum के लिए एक कैप्शन लिखा कि…थैंक्स मेरा हौंसला बढ़ाने के लिए। -
नितिभा ने trench coat में फोटोशूट कराया। इस फोटो को उनके फैंस ने काफी सराहा।
-
नितिभा ने ethinic लुक में भी अपनी फोटो अपलोड की।
-
इन फोटोज में नितिभा काफी खूबसूरत लग रही हैं।