-
फेमस टीवी शो बिग बॉस सीजन 10 में एक कॉमनर के रूप में एंट्री लेने के बाद चर्चा बटोर चुकीं नितिभा कौल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नितिभा कौल ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। शेयर की गई फोटो में वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनकी इस फोटो के बैकग्राउंड की वजह से अब उन्हें ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया है। फोटो के बैकग्राउंड में ढेर सारी शराब की बोतलें नजर आ रही हैं। अब उन्हें इसी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी इस फोटो पर इंस्टाग्राम यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
-
शेयर की गई फोटो में नितिभा पिंक कलर के वन पीस शर्ट में नजर आ रही हैं। इसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। यह तस्वीर उनके एक फोटो शूट की है, जिसे उन्होंने एक फेमस क्लोथिंग ब्रांड के लिए करवाया है।
-
फोटो में रखी शराब की बोलतों की वजह से उन्हें इंस्टाग्राम यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक इंस्टा यूजर ने कहा, 'कम पिया करो'। एक ने लिखा, 'इतना पीने की वजह से डार्क सर्कल हो गए हैं'।
-
कुछ लोग जहां उन्हें इस फोटो पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं वहीं नितिभा के फैन्स फोटो में उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
-
ये पहला मौका नहीं है जब नितिभा को उनकी तस्वीरों की वजह से ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी वह गोवा में छुट्टियां मनाने के दौरान बिकिनी में शेयर की गई तस्वीरों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं।
-
बता दें नितिभा बहुत जल्द एमटीवी के शो डेट टू रिमेंबर में नजर आने वाली हैं। वह इस शो में एक मेंटोर के रूप में दिखाई देंगी। इस शो में उनके साथ बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी और मॉडल दिव्या अग्रवाल नजर आएंगे। (All Photo Source: Instagram)
