-
सोशल मीडिया में आए दिन सेलेब्स को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। कुछ ट्रोल्स सेलेब्स के कपड़ों को लेकर कमेंट करते हैं तो कुछ किसी की निजी जिंदगी को लेकर। कुछ तो ट्रोल करने के चक्कर में सारी हदें पार कर जाते हैं और ऐसे कमेंट कर बैठते हैं जो शायद उन्हें नहीं करने चाहिए। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ। हालांकि काम्या ने ट्रोल करने वाले को ऐसा जवाब दिया कि वह अब किसी पर इस तरह का भद्दा कमेंट करने से पहले 100 बार सोचेगा।(All Pics: Kamya Punjabi Instagram)
-
काम्या पंजाबी जल्द अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग से शादी करने वाली हैं। काम्या और शलभ दोनों तलाकशुदा हैं। ये इन दोनों की दूसरी शादी होगी।
-
काम्या और शलभ आए दिन अपनी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
-
हाल ही में शलभ ने काम्या के साथ की ये तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर पोस्ट करते हुए शलभ ने लिखा- मैं वादा करता हूं कि तुम अपने चेहरे पर ये एक्सप्रेशन हमेशा बनाए रखोगी।
-
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक ट्रोल ने लिख दिया- तुम क्यों इस बेकार 2 रुपए की औरत के साथ हो। वे रियलिटी शो पर दूसरी औरतों को नीचा दिखाती है। वो तो अपनी खुशी के लिए खुद की बच्ची को बेच देगी।
-
काम्या पंजाबी इस ट्रोल का कमेंट देख भड़क गईं और इसकी क्लास लगा दी। काम्या ने इसके कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- इस जेंटलमैन के लिए कोई शब्द है? लगता है इनकी मां ने इनको बेच दिया था। उसी का गुस्सा यहां निकाल रहे हैं।
-
काम्या के साथ ही शलभ ने भी इस ट्रोल को जमकर लताड़ा। शलभ ने लिखा- तुममें हिम्मत है तो अकाउंट पर अपनी असली तस्वीर लगाओ। किसी महिला और उसकी मासूम बच्ची के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने का हक तुम्हें किसने दिया है। तुम्हें मेडिकल हेल्प की जरूरत है।