
पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन ने साल 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' के साथ भारतीय फिल्म जगत में कदम रखा। सनी मानती हैं कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर चीज को स्वीकृति मिलती है और वे खुद इसका एक उदहारण है। पिछले साल भारत में असहिष्णुता का मामला काफी चर्चा में रहा, कई फिल्मी हस्तियों की असहिष्णुता पर टिप्पणी ने उन्हें विवादों के घेरे में डाल दिया। (PHOTO-Instagram) -
'जिस्म 2', 'रागिनी एमएमएस2' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्में करने वाली कनाडा मूल की एक्ट्रेस ने हाल ही एक टीवी चैनल से कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां आप जैसा महसूस करते हैं वैसा ही बयां भी कर सकते हैं।’ (PHOTO-Instagram)

उन्होंने कहा कि ‘लोगों की स्वीकृती की मैं खुद एक उदाहरण हूं, जब मैं यहां रह सकती हूं तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग कितने खुले विचार के हैं।’ (PHOTO- instagram) 
आपको बता दें कि हाल ही हुए एक सर्वे के मुताबिक सनी लियोनी भारत में साल 2015 में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई अभिनेत्री बनी। (PHOTO-Instagram) -
जब सनी से पूछा गया की क्या उन्हें अपनी सेक्स सिंबल वाली छवी से कोई परहेज नहीं होता, तो वे मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘मैं सिर्फ मैं हूं लोग मुझे जिस तरह देखना चाहें देख सकते हैं मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं है।’ (PHOTO-Instagram)

सनी का मानना हैं, ‘मैं सिर्फ फि़ल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह का काम करना चाहती हूं बाक़ी तो समय ही बता पाएगा कि लोग मुझे किस रूप में ज़्यादा पसंद करते हैं।’(PHOTO-Instagram) 
फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहीं सनी अभी तक किसी भी अभिनेत्री के साथ घुलते मिलते नहीं दिखी, इस पर सनी का माना है कि दो अभिनेत्रियां दोस्त नहीं हो सकती। (PHOTO-Instagram) 
उनका मानना हैं कि, ‘ऐसा नहीं हैं कि हम दोस्त बना नहीं सकते लेकिन काम की व्यस्तता के चलते दोस्ती के लिए समय निकालना बहुत कठिन हो जाता है।’ (PHOTO-Instagram) -
हाल ही सनी देशी गर्ल से मिली थीं, इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट डाला था कि मैं बहुत ख़ुश हूं कि प्रियंका चोपड़ा से ट्विटर पर मेरी बात हुई ये मुझे महसूस करवाता है कि बॉलीवुड में कुछ लोग हैं जो अजीब नहीं हैं।’(PHOTO-Instagram)

फिलहाल सनी अपममिंग मूवी 'मस्तीज़ादे' के प्रमोशन में बीजी हैं। मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भुमिका में नजऱ आएंगे। (PHOTO-Instagram)