-
खूबसूरत अभिनेत्री एवलीन शर्मा ने साफ कर दिया कि वह कोई 'बिकिनी' पहनने वाली लड़की नहीं हैं।
-
'यारियां' व 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में अपनी ग्लैमरस रोल के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री एवलीन शर्मा का कहना है कि वह अपनी मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म 'इश्केदारियां' से दर्शकों को चौंका देंगी।
-
अपनी अपकमिंग फिल्म 'इश्केदारियां' के पोस्टर लॉन्च पर मौजूद एवलिन ने कहा: "यह मेरी अब तक निभाई गई भूमिकाओं से बिल्कुल अलग है, लेकिन वास्तव में मैंने इस भूमिका में खुद को पा लिया। लवलीन का किरदार असल जिंदगी की एवलिन से बहुत मिलता-जुलता है।"
-
एवलीन ने कहा: "क्योंकि मैं एक छोटे से कस्बे में पली-बड़ी हुई हूं, असल जिंदगी में मैं बिकिनी पहनने वाली लड़की बिल्कुल नहीं हूं, इसलिए लवलीन की भूमिका निभाना बेहद सुखद और एक अलग अनुभव था।"
-
वी.के. प्रकाश निर्देशित 'इश्केदारियां' में अभिनेता मिथुन चक्रबर्ती के बेटे महाकक्षय उर्फ मिमोह चक्रबर्ती मुख्य भूमिका में हैं।