-
एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में लीड रोल निभाने वाली एरिका फर्नांडिस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। (Source: @iam_ejf/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है। एरिका ने बताया कि वह डिस्लेक्सिया से पीड़ित हैं। (Source: @iam_ejf/instagram)
-
दरअसल एक्ट्रेस से जब इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या वो पढ़ाकू बच्ची थीं तो एक्ट्रेस ने डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से पीड़ित होने की बात कही। (Source: @iam_ejf/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं डिस्लेक्सिया हूं। बोर्ड पर जो कुछ भी मुझे लिखा दिखता था, वह नाचते हुए दिखाई देता था। जिसकी वजह से मैं पढ़ नहीं पाती हूं।”
-
बता दें, डिस्लेक्सिया एक किस्म का लर्निंग डिसऑर्डर है। डिस्लेक्सिया में बच्चे को शब्दों को पढ़ने में दिक्कत होती है।
-
एक्ट्रेस ने बताया, “मैं एक वर्चुअल लरनर हूं। मैं बहुत अब्सॉर्ब करती हूं। यही वजह है कि मैं ज्यादा नहीं पढ़ती। लेकिन मैं कुछ सुन और देख सकती हूं और सीख भी सकती हूं।”
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरा पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं था। मैं स्कूल के समय एग्जाम से एक-दो दिन पहले बैठती थी और तभी पढ़ाई करती थी। मैं एक एवरेज स्टूडेंट थी और स्कूल में मेरी रैंक 10वीं होती थी।” (Source: @iam_ejf/instagram)
-
आपको बता दें, एरिका अब भारत छोड़कर दुबई में शिफ्ट हो गई हैं। एक्ट्रेस काम के सिलसिले में कभी-कभी भारत आती रहती हैं। उन्होंने दुबई में खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। (Source: @iam_ejf/instagram)
-
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्हें टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से घर-घर में पहचान मिली थी। वह आखिरी बार शॉर्ट हॉरर फिल्म ‘द हॉन्टिंग’ में नजर आईं थी। (Source: @iam_ejf/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं बॉबी देओल, आने वाली हैं 7 फिल्में और वेब सीरीज)