-
आज के समय में बॉलीवुड में इंटीमेट सीन होना आम बात हो गई है। जब तक फिल्म में कोई बोल्ड सीन न हो, ज्यादातर दर्शकों को मजा नहीं आता। हालांकि इन सीन्स को करने के लिए स्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस सीन को करने से मना कर देते हैं। लेकिन आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में किसिंग सीन किए हैं और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
-
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी अपनी फिल्मों किसिंग सीन देने को लेकर काफी मशहूर रहे हैं। फिल्म ‘मर्डर’ में वो मल्लिका शेरावत के साथ बोल्ड सीन करते नजर आए थे। मगर एक शो में इमरान ने कहा कि मल्लिका शेरावत ऑन स्क्रीन बुरी किसर हैं। (Still From Film) -
Kangana Ranaut
फिल्म ‘रंगून’ के दौरान कंगना रनौत ने शाहिद कपूर के साथ किसिंग सीन शूट करने के एक्सपीरियंस को डरावना बताया था। किसिंग सीन फिल्माने के दौरान कंगना ने शाहिद की बहती नाक को लेकर शिकायत की थी। (Still From Film) -
Imran Khan
फिल्म ‘ब्रेकअप के बाद’ में दीपिका पादुकोण और इमरान खान का एक किस सीन है। इस सीन को लेकर इमरान ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इसे अजीब बताया था। (Still From Film) -
Karishma Kapoor
फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच एक लंबा ऑन-स्क्रीन किस निभाया गया था। इस सीन को 3 दिनों तक शूट किया गया, जिसको करिश्मा ने हार्ड एक्सपीरियंस बताया था। (Still From Film) -
Madhuri Dixit
फिल्म ‘दयावान’ में माधुरी दीक्षित ने विनोद खन्ना को किस किया था। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे दयावान में किसिंग सीन करने का अफसोस है।” (Still From Film) -
Priyanka Chopra
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ आई थी। इस फिल्म में उनके पति निक जोनस ने स्पेशल एपियरेंस दिया था। इस दौरान प्रियंका और निक ने एक किसिंग सीन भी दिया था। प्रियंका ने फिल्म में अपने पति के साथ किए गए किसिंग सीन को अजीब बताया था। (Still From Film) -
Sidharth Malhotra
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ का ईयर’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया भट्ट के साथ जबरदस्त किसिंग सीन देखने को मिला था। मगर एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने आलिया के साथ किए गए किसिंग सीन का एक्पीरियंस शेयर करते हुए उसे ‘बोरिंग’ बताया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Oppenheimer ही नहीं, इन फिल्मों के भी सेंसर से पास होने पर उठे थे सवाल)