-
हाल ही में टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। फिल्म में इमरान सलमान को कड़ टक्कर देते दिखेंगे। (Source: @therealemraan/instagram)
-
फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो सलमान खान से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह आईएसआई (ISI) एजेंट आतिश फतेह कादरी बने हैं। (Source: @therealemraan/instagram)
-
बता दें, साल 2003 में इमरान ने फिल्म ‘फुटपाथ’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया जिसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आए। (Source: @therealemraan/instagram)
-
एक्टर के एजुकेशन की बात करें तो इमरान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से किया है और उसके बाद उन्होंने मुंबई के ही सिडेन्हम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड साइंस से बी.कॉम की डिग्री हांसिल की। (Source: @therealemraan/instagram)
-
बता दें, इमरान का असली नाम सईद इमरान अनवर हाशमी है। उनके पिता सैयद अनवर हाशमी बिजनेसमैन और एक्टर हैं। वहीं उनकी मां का नाम माहेराह हाशमी है। (Source: @therealemraan/instagram)
-
बहुत कम लोग जानते होंगे कि इमरान हाशमी आलिया भट्ट के रिश्तेदार लगते हैं। इमरान महेश भट्ट के भतीजे हैं और आलिया भट्ट के कजिन हैं। (Source: @therealemraan/instagram)
-
वहीं बात करें फिल्म टाइगर 3 की तो इस फिल्म में सलमान खान और इमरान हाशमी के अलावा रेवती, आशुतोष राणा, रिद्धि डोगरा, रणवीर शौरी और विशाल जेठवा भी हैं। फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी। (Source: @therealemraan/instagram)
(यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने पहनी ऐसी ड्रेस की संभालना हुआ मुश्किल, लोगों ने किया ट्रोल)