-
-
गाने के बोल रिश्म विराग ने लिखे हैं और वीडियो की शूटिंग गोवा में की जा रही है। इसका निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'तेवर' का निर्देशन कर चुके हैं।
-
इमरान ने एक बयान में कहा, मुझे ढाई महीने पहले इस गाने की पेशकश की गई जब मैं 'अजहर' फिल्म की शूटिंग कर रहा था। लेकिन मैंने पिछले महीने ही गाना सुना और यह मुझे तुरंत भा गया। यह प्रेम को समर्पित एक खूबसूरत गीत है।
भूषण कुमार इससे पहले टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'जिंदगी आ रहा हूं चल वहां जाते हैं' और रितिक रौशन एवं सोनम कपूर अभिनीत 'धीरे-धीरे से' जैसे म्यूजिक वीडियो का निर्माण कर चुके हैं और भारतीय संगीत जगत में एकल गीतों का दौर वापस लाना चाहते हैं।
