-
फिल्मी दुनिया हकीकत की दुनिया से काफी अलग होती है। यहां चीजें हमेशा वैसी नहीं होती हैं जैसी आपको पर्दे पर नजर आती हैं। हॉलीवुड की फिल्मों में कई बार जब आप कोई उत्तेजित कर देने वाला कामुक सीन देखते हैं तो यह आपको चाहे जैसा अनुभव दे लेकि क्या आपने कभी सोचा है कि उन एक्टर्स की इसे परफॉर्म करने में क्या हालत होती होगी। बता दें कि कई एक्टर्स व एक्ट्रेसेज इस तरह के सीन शूट करते हुए अनचाहे ही कई बार आपत्तिजनक और असहज स्थिति में आ जाते हैं। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 10 हॉलीवुड एक्टर्स के किस्से जो सीन देने के चक्कर में शर्मिंदा होने की हालत में आ गए।
-
फिल्म ‘लव और अदर ड्रग्स’ में एक सीन है जहां एक्ट्रेस एन्ने हैथवे अपना कोट उतारती हैं और उन्होंने नीचे कुछ भी नहीं पहना होता है। सीन को शूट करने के दौरान एक बार उन्होंने यह वास्तव में करके अपने सारे क्रू को चौंका दिया क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि वह सिर्फ रिहर्सल कर रहे हैं।
-
एक्टर क्रिस्टोफर मिंट्स प्लाज महज 17 साल के थे जब उन्होंने फिल्म सुपरबैड के लिए शूटिंग की थी। फिल्म ढेरों सेक्स सीन्स से भरी थी। क्या आप जानते हैं उन दिनों उनकी मां उनके साथ फिल्म सेट पर जाया करती थीं और उन्हें सेक्स सीन्स परफॉर्म करते देखा करती थीं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह उस वक्त तक बालिग नहीं हुए थे।
-
फिल्म पैसेंजर्स में जेनिफर लॉरेंस को एक कामुक सीन करना था और वह बहुत ज्यादा नर्वस थीं। क्योंकि वह इसे उस इंटेंसिटी के साथ नहीं कर पा रही थीं इसलिए इसे करने से पहले उन्होंने नशा किया और फिर यह सीन शूट किया गया।
-
हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन स्टेथम के मुताबिक उन्हें इंटीमेट सीन्स करने में कोई खास दिक्कत नहीं होती है लेकिन जब फिल्म ‘क्रैंकः हाई वोल्टेज’ के लिए उन्हें यह सीन एक शॉपिंग मॉल में करना था तो उनके पसीने छूट गए।
-
मशहूर हॉलीवुड फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का नाम तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन कामुक दृश्यों के लिए एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन पर वाकई असली चाबुक का इस्तेमाल किया गया था।
-
ऐक्टर रेयान रेनॉल्ड एक बेडशूट के दौरान अपनी लाइंस भूल गए। दरअसल, उनकी को स्टार ओलिविया वाइल्ड अपने वक्ष पर कुछ मजाकिया चीजें लिख रही थीं, जिसे देखकर उनका ध्यान बंट रहा था।
-
फिल्म नेबर्स की शूटिंग के दौरान एक्टर डेव फ्रैको के हिप्स पर एक्स्ट्रा मेकअप करना पड़ा क्योंकि उनके हिप पर एक फोड़ा था जिसे मेकर्स को छुपाना था।
-
फिल्म मैप्स ऑफ द स्टार्स के लिए जूलियन मूरे और रॉबर्ट पैटिन्सन को एक सेक्स सीन शूट करना था अब क्योंकि पैटिसन बहुत ज्यादा नर्वस थे तो मूरे को यह लगा कि शायद वह कुछ ज्यादा ही ओवरएक्साइटेड हो रहे हैं।
-
फिल्म एट एनी प्राइज के लिए जब जैक इफ्रॉन को हीदर ग्रैम के साथ पहला सेक्स सीन करना था तो उनके लिए यह खुशी का मौका था। वजह जानते हैं? जैक का पहले से ही हीदर पर क्रश था।
-
फिल्म वोल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट के एक कामुक सीन की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस मार्ग्रेट रॉबी ने वाकई लियोनार्डो डि कैप्रियो को चेहरे पर किक कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चेहरे की वजह से लाइट ब्लॉक हो रही थी।
